Three gadgets and two apps in Kumbh Yatra, कुम्भ यात्रा में काम आएंगे यह तीन गैजेट्स व दो एप

 

कुम्भ यात्रा में काम आएंगे यह तीन गैजेट्स व  दो एप

जरूरी सूचना :-  अगर महाकुम्भ दर्शन के लिए जा रहे हैं तो इन छोटे गैजेट्स को साथ ले जाएं... ये यात्रा में बेहद उपयोगी होंगे

सुरक्षा से रोमांच तक, यात्रा के दौरान काम आएंगे ये तीन गैजेट्स

    अगर आप कुम्भ मेले में यात्रा का विचार कर रहे हैं, तो ऐसे कई टेक गैजेट्स हैं जो आपकी यात्रा को कई मायनों में आरामदायक और सुरक्षित बना सकते हैं। कुम्भ मेले में भारी भीड़, जगह-जगह पर पानी और धार्मिक अनुष्ठान के दौरान आने वाली विभिन्न चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इन गैजेट्स का चयन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए मेले में जब आप सामान लेकर जाएं तो साथ में स्मार्ट टैग का उपयोग कर सकते हैं। इससे सामान खोने का खतरा कम होता है। इन गैजेट्स के माध्यम से न सिर्फ आपकी यात्रा आसान होगी, बल्कि आपातकालीन स्थिति में भी ये गैजेट्स बेहद उपयोगी साबित होंगे। इसी के साथ दर्शन करने से पहले आपको उन एप्स के बारे में भी जान लेना चाहिए जो कुम्भ मेले के दौरान आपको हर संभव जानकारी एक मोबाइल स्क्रीन पर दे देंगे। आज जानते हैं ऐसे ही पांच गैजेट्स और दो एप्स के बारे में जो आपकी कुम्भ यात्रा को और बेहतर बना सकते हैं।



स्मार्ट टैग

आपके सामान को खोने से बचाएगा

    स्मार्ट टैग : इस डिवाइस की मदद से आप अपने कीमती सामान को ट्रैक कर सकते हैं। इसे आप बैग, चाबियों, गाड़ी, बाइक या किसी भी अन्य महत्वपूर्ण चीज से जोड़ सकते हैं। ब्लूटूथ और जीपीएस के जरिए ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है।
कीमतः 1500 रुपए से शुरू होती है



सोलर पावरबैंक  

बिना बिजली के भी करेगा आपके गैजेट को कहीं भी चार्ज

    एक बेहतरीन गैजेट है, खासकर ट्रैवल के दौरान, क्योंकि यह आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, कैमरा या अन्य गैजेट्स को चार्ज करने का मौका देता है, बिना बिजली के स्रोत के।



पोर्टेबल वाटर हीटिंग बोतल

 इनबिल्ट बैटरी की मदद से गर्म पानी दे पाएगी

    यह बोतल पानी, दूध या अन्य तरल पदार्थ को गर्म कर सकती है। खासकर वृद्धों और बच्चों के लिए उपयोगी है। इनबिल्ट बैटरी के साथ यह बोतल यात्रा के दौरान बहुत सहायक है। इसकी कीमत 1000 से 3000 रुपए तक है।

कुम्भ में सहायता के लिए दो एप का इस्तेमाल करें

महाकुम्भ मेला एप

    कुम्भ मेले से संबंधित सभी जानकारी एक एप पर उपलब्ध है। इसका नाम 'महाकुम्भ मेला 2025' है। यह एप घाट की जानकारी, होटल, आपातकालीन सेवाएं और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देती है। इसे यूजर गुगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

महाकुम्भ चैटबॉट

    इस चैटबॉट को 11 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये महाकुम्भ में आने वालों को सभी जरूरी जानकारियां देता है। आप इसे वॉट्सएप पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए 8887847135 पर नमस्ते लिखना होगा। या https://chatbot.kumbh.up.gov.in के जरिए चैटबॉट एक्सेस कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने